अनुप्रिया पटेल से चंडीगढ़ में उत्तर प्रदेश भवन के लिए जमीन आवंटित कराने के लिए मांग की

0
1301


चंडीगढ़

26 जुलाई 2021

दिव्या आज़ाद

अखिल भारतीय उत्तर प्रदेश वेलफेयर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.एस. पाठक के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री सुश्री अनुप्रिया पटेल से उनके निवास स्थान दिल्ली में मिला तथा उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने चंडीगढ़ में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों की समस्याओं को हल करवाने तथा उत्तर प्रदेश भवन के लिए जमीन आवंटित कराने के लिए मांग की। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, जो उतर प्रदेश से ही संबंधित हैं, ने अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव वर्मा एवं मीडिया प्रभारी सुनील पांडेय उपस्थित थे। उक्त जानकारी एसोसिएशन के चंडीगढ़ प्रदेश इकाई के मुख्य महासचिव विकास पाठक ने दी।

LEAVE A REPLY