डंपिंग ग्राउंड के पास भी एयर प्यूरीफायर टावर लगाने की मांग को लेकर देबेन्द्र दलाई से मिले दयाल कृष्ण

0
732

चण्डीगढ़

18 सितंबर 2021

दिव्या आज़ाद

आज डड्डूमाजरा कॉलोनी डंपिंग ग्राउंड ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण चण्डीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ( सीपीसीसी) के डायरेक्टर इन्वायरमेंट देबेन्द्र दलाई, आईएफएस, से मिले और उन्हें डड्डूमाजरा कॉलोनी डंपिंग ग्राउंड के पास हवा को साफ करने वाला यंत्र (एयर प्यूरीफायर टावर) लगाने के संबंध में एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा। देबेन्द्र दलाई बदलते जलवायु पर कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष दयाल कृष्ण से बात करते हुए देबेन्द्र दलाई ने कहा कि अभी उन्होंने एक टावर सिर्फ ट्रायल पर लगाया है जिसके नतीजे भी सही आ रहे हैं और आगे जो टावर लगाए जाएंगे उसके लिए उन्हें फंड भी मुहैया कराने होंगे। इस पर वह चर्चा जरूर करेंगे और जैसे निर्णय लिया जाएगा उसी के मुताबिक अगर हो सका तो डड्डूमाजरा में भी एयर प्यूरीफायर टॉवर लगाने की कोशिश करेंगे।

दयाल कृष्ण ने अपने ज्ञापन पत्र में बताया कि यहां डंपिंग ग्राउंड से निकलने वाली गैसों से डड्डूमाजरा कॉलोनी के साथ-साथ सेक्टर 24, 25, 14,15, पंजाब यूनिवर्सिटी, धनास सेक्टर 38 वेस्ट, सेक्टर 38, 40, 39 भी प्रभावित हो रहे हैं नगर निगम की शहर से कूड़ा उठाने वाली हजारों गाड़ियों का सुबह से शाम आना-जाना लगा रहता है, इन गाड़ियों से निकलने वाला डीजल का धुआं यहां आस-पास के वातावरण में  जहर घोल रहा है। उन्होंने मांग की है कि हमारी इस समस्या को गंभीरता से देखा जाए और हमें भी साफ हवा में सांस लेने का अधिकार दिलाया जाए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.