पुस्तक ‘डॉटर ऑफ द ओसियन एंड द ब्लड ऑफ नाईट’ का हुआ विमोचन

0
1615

चण्डीगढ़

15 अक्टूबर 2020

दिव्या आज़ाद

कुमारी स्निग्धा मेहता द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई पुस्तक डॉटर ऑफ द ओसियन एंड द कलर ऑफ नाइट का विमोचन आज चण्डीगढ़ प्रशासन के अतिरिक्त सचिव (गृह) केपीएस माही ने किया। इस अवसर पर चण्डीगढ़ दूरदर्शन के निदेशक डॉ एन एस मन्हास, वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज, प्रसिद्ध शायर अशोक भंडारी नादिर के साथ-साथ समाजसेवी केके शारदा, नलिन आचार्य व हरीश  शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY