कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को ठगा, तुष्टिकरण की नीति की असलियत सामने आई : नौशाद

0
2851
चण्डीगढ़
28 फरवरी 2018
दिव्या आज़ाद
हज सबसिडी खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले से हवाई किराया 40-45 फीसदी सस्ता हो गया है। इससे हज यात्रियों को होली का तोहफा मिला है। केंद्र सरकार हस्तक्षेप करके उनके किराये में चार साल पहले के मुकाबले 40-45 फीसदी कम पर निश्चित कर दिया। अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्सास नकवी के मुताबिक पहली बार जहां रिकार्ड संख्या में हज यात्री हज पर जाएंगे वहीं बहुत समय बाद उन्हें सबसे सस्ता किराया देना होगा।
आल इंडिया मुस्लिम वैल्फेयर कमेटी  के प्रधान नौशाद अली खान ने इस पर हर्ष व्यक्त  करते हुए कहा कि मोदी सरकार में यह एक ऐतिहासिक पहल हुई है। मसलन 2014 में मुंबई से हवाई किराया  98750 रुपये था जो अब घटकर 57857 रुपये हो गया है। इसी प्रकार श्रीनगर से किराया 198350 रुपये था जो अब महज 101400 रुपये रह गया है। देश के अन्य भागों में भी इसी प्रकार किराये में बहुत कमी हुई है। जिससे मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि इससे मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे की सार्थकता झलकती है। यहां तक कि अब मुस्लिम समाज कांग्रेस के तुष्टिकरण की नीति से स्वयं को अब ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उसने मुस्लिम समुदाय को वोट बैंक बनाने के लिए घटिया हथकंडे अपनाए जिसकी अब पोल खुल गई है। नौशाद अली खान ने कहा कि वह मुस्लिम समुदाय की ओर से प्रधानमंत्री का तहेदिल से आभार प्रकट करते हैं जो उन्होंने मुस्लिम समुदाय को यह राहत दी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार अनुमानत: 170000 यात्री करने जा रहे हैं जो कि रिकार्ड होगा। पारदर्शिता बरतने के लिए विमान कंपनियों ने आनलाइन निविदा आमंत्रित की है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.