प्रशासन व नगर निगम सहित लायंस सर्विसेज लिमिटेड कंपनी द्वारा सफाई कर्मियों के प्रति सौतेला व्यवहार 

0
2109

चण्डीगढ़

8 फरवरी 2018

दिव्या आज़ाद

शिवसेना पंजाब (चंडीगढ़ प्रदेश) के चेयरमैन वी. के. राव व महासचिव परमजीत सिंह के साथ शाहपुर कॉलोनी सेक्टर 38 के नजदीक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का जायजा लिया व इसमें बहुत सी खामियां पायीं। इस बारे में बात करने पर सफाई कर्मियों ने बताया कि जब से केंद्रीय सरकार की टीम निरीक्षण हेतु चंडीगढ़ आई है तब से उन पर अतिरिक्त कार्यभार पड़ गया है। चंडीगढ़ में प्रशासन ,व नगर निगम सहित लायंस सर्विसेज लिमिटेड कंपनी द्वारा सफाई कर्मियों के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। टीम के आने सूचना मिलने पर उन्हें आनन-फानन में सभी सफाई कर्मियों को दस्ताने व मास्क प्रदान किए गए जबकि इससे पूर्व उन्हें कभी नहीं दिए गए। यह प्राइवेट कंपनियां प्रशासन व नगर निगम को दीमक की तरह खोखली कर रही हैं। यदि यह अभी भी अपने सफाई कर्मियों को भविष्य में सुविधाएं व अधिकार नहीं प्रदान करते तो इन कंपनियों व नगर निगम के खिलाफ शिव सेना पंजाब अपना अभियान इनके साथ मिलकर छेड़ देगी व इनकी मदद हेतु यदि केंद्र सरकार के पास जाना पड़ेगा तो उसके लिए भी तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.