चंडीगढ़
2 अगस्त 2017
दिव्या आज़ाद
सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप ने मैक्स हॉस्पिटलमोहाली सहित फ्री-हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजनकिया। बुधवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित इसकैंप में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह 11:30बजे शुरू हुआ यह कैंप दोपहर 3 बजे तक चला जिसमेंब्लड शुगर, बीपी, बोन डेंसिटी, आर्थोपेडिक्स, डाइटचार्ट जैसी कई सेवाएं प्रदान की गईं।
एनजीओ सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदरवर्मा ने बताया कि मैं लोगों की मदद करना चाहता थाजिसके लिए मैंने मैक्स हॉस्पिटल से संपर्क किया औरइन्होंने जनता को मुफ़्त सेवा देने के लिए अपनी सहमतिजताई। हमने यहां ऐसे टेस्ट मुफ़्त प्रदान किए जो बाहरआम जनता को महंगे में करवाने पड़ते हैं।
मैक्स हॉस्पिटल की ओर से डॉ रणजीत सिंह, डॉ शामवर्मा, डॉ जसप्रीत कौर और नीतिका थापर ने लोगों काचेक-अप किया। मैक्स की मार्केटिंग टीम से तरुण ठाकुरने बताया कि मैक्स समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजितकरता रहता है। आज के इस कैंप में 104 लोगों नेस्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया है।
इस मौके पर एनजीओ सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप केसदस्य अमृत मल्होत्रा, शिखा निझावन, सुषमा खन्ना,दिव्या आज़ाद, वीना ढींगरा, किरण आदि ने कैंप मेंअपना सहयोग दिया।