चंडीगढ़
3 अप्रैल 2022
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों में रहने वाले 11,641 लोगों को बोर्ड द्वारा भेजें गए शोकॉज नोटिस पर चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिआ व संयोजक सुनील यादव द्वारा सीएचबी के सीईओ यशपाल गर्ग को पत्र लिख नरमी बरतने की माँग की गई है
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए यादव ने कहाँ की चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने किराया न जमा कराने वाले आवंटियों से फ्लैट्स खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से स्माल फ्लैट मलोया ओर धनास में रहने वाले लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है हम बोर्ड से माँग करते है कि किराया जमा करवाने की तिथि और आगे बढ़ाया जाए आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया पर जल्दबाजी ना कि जाए।
कोविड 19 ने हर किसी की रोजी-रोटी पर असर डाला है लोग बेरोजगार हो गए है आय का साधन नहीं रहा है जिसके कारण बहुत से लोग अपने मकानों की किश्तों को जमा नहीं करवा पाएं। ऊपर से चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने बकाया किश्तों पर 12% का ब्याज लगाना शुरू कर दिया जो कि सरासर गलत है चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड को आवंटियों को कुछ समय और देना चाहिए ओर अगर बकाया राशि अधिक है तो इसे किश्तों में वसूला जाना चाहिए जिसे विभाग की रिकवरी भी होगी और आवंटियों को परेशानियों का सामना भी नही करना पड़ेगा