चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकारों को जारी किये ‘सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन’ के स्टिकर

चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में वरिष्ठ सदस्यों के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन

0
1030

चण्डीगढ़

8 जून 2021

दिव्या आज़ाद

शहर के वरिष्ठ नागरिकों की सहूलत व उनकी सहायतार्थ चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक नई पहल की गई है जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों के वाहनों के लिए स्टिकर जारी किये जा रहें हैं जिससे उन्हें भीड़ में परेशान ना होना पड़े। इसी अभियान के अंतर्गत आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब ने चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे वरिष्ठ सदस्यों को ये स्टिकर जारी किए गए। क्लब की गवर्निंग कॉउन्सिल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि आज 60 से अधिक वरिष्ठ सदस्यों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। यातायात डीएसपी पलक गोयल का इस कैम्प को लगाने में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर जसविंदर कौर व एएसआई विजय कुमार की देखरेख में कैम्प का आयोजन हुआ। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.