चंडीगढ़
19 जनवरी 2020
दिव्या आज़ाद
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान चंडीगढ़ संगठन ने चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण सूद से शिष्टाचार मुलाकात की एवं मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की। मुलाकात कर संगठन के अध्यक्ष रितेश महेश्वरी एवं महासचिव प्रशांत दीवान ने संगठन की तरफ से उनको शुभकामनाएं दी।
अरुण सूद ने संगठन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कहीं भी उनकी जरूरत पड़े तो उनसे सहयोग लिया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने संगठन द्वारा प्रधानमंत्री योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए संगठन के सदस्यों की सराहना की व उन्हें ऐसे की आगे काम करते रहने को कहा।