Site icon WorldWisdomNews

चंडीगढ़ अब भी रेड ज़ोन में, नए निर्देश लागू

चंडीगढ़

18 मई 2020

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ को अभी भी रेड जोन में रखा गया है। आज प्रशासन ने नई हिदायतें लागू की हैं। यूटी एडमिनिस्ट्रेशन के सभी ऑफिस अब सुबह 10:00 बजे से 5:30 बजे तक खुलेंगे। पब्लिक डीलिंग के आफिस संपर्क सेन्टर, आरएलए और सब रजिस्ट्रार आफिस खुलेंगे। अब शहर मे सभी दुकानें सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी, ओड-इवन सिस्टम नही रहेगा। सेक्टर 22 शास्त्री मार्किट, पटेल मार्किट सेक्टर 15, रेहड़ी मार्किट सेक्टर 46, कृष्णा मार्किट सेक्टर 41, सदर बाजार सेक्टर 19, पालिका बाजार सेक्टर 19, जनता मार्किट सेक्टर 27 ये सभी मार्किट ओड-इवन सिस्टम पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी।

डिवाइडिंग रोड पर जितनी भी मार्किट हैं सेक्टर 17 और सेक्टर 34 की मार्किट और दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी। स्वीट्स शॉप और बेकरी शॉप खुलेंगी, रेस्टोरेंट सिर्फ कुक्ड फ़ूड की होम डिलीवरी कर सकेंगे।

सभी ऐसी और नॉन-ऐसी बसें चलेगी, 50% पैसेंजर के साथ और सोशल डिस्टेंस के साथ। कार, टैक्सी और ऑटो रिक्शा भी चलेंगे।