Photo By Vinay Kumar

चंडीगढ़
10 अप्रैल 2017
दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि मुझे चंडीगढ़ से ही कामयाबी मिली थी। मैं यहाँ से अपने पहले शो की प्रोमोशन शुरू करके बहुत ज़्यादा खुश हूं। यह कहना है दिल्ली की रहने वाली टीवी एक्ट्रेस रुमान अहमद का। रुमान ज़ी टीवी पर 17 अप्रैल से शुरू हो रहे सीरियल सेठजी से अपने टीवी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। रुमान इससे पहले कई पंजाबी गानों की वीडियो में काम कर चुकी हैं जिसमें अखिल द्वारा गाया हुआ ख़ाब, मेरे पिछे, दस्सी ना मेरे बारे, हंजू, छड दे गिले आदि शामिल हैं।

रुमान सोमवार को चंडीगढ़ अपने शो की प्रोमोशन करने के लिए पहुंची थी और इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने एक्टिंग लाइन में 5 साल पहले कदम रखा था जब वे 17 वर्ष की थीं। उनके परिवार से कोई भी इस क्षेत्र से जुड़ा हुआ नहीं है लेकिन उन्हें हमेशा से ही एक्टिंग करने का बहुत शौंक था।

सेठजी में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे प्रगति का किरदार निभा रही हैं जो कि एक आजाद ख्याल वाली आधुनिक लड़की है जो विचारों से प्रगति शील है । उन्होंने कहा कि अब तक मैं युवाओं से जुड़ी हुई थी लेकिन यह सीरियल करने के बाद मैं बड़े लोगों व बुजुर्गों से भी जुड़ जाऊंगी।

‘सेठजी’ जिसमें राम-राज्य वाले एक अनोखे गाँव देवसु की कहानी होगी जो अपने नियमों और सिद्धांतों पर चलता है। बाकी की दुनिया से कटा ये गाँव देवसु को ही अपनी परिधि मानता है और भ्रष्टाचार, बेईमानी और लालच से दूर है। हम धीरे-धीरे और आधुनिक और डिजिटल भारत की तरफ बढ़ते जा रहे हैं वहीं देवसु जैसा गाँव भी है जहां शहरी विकास की मूलभूत चीजें जैसे कंक्रीट, सड़कें, कारें, बिजली, सुविधा के सामान, एटीएम या मोबाइन नेटवर्क नहीं है फिर भी यहाँ के लोग खुश और अपने आप में संतुष्ट हैं। शो एक सवाल उठाता है कि क्या ‘आदर्शों वाला भारत’ और ‘प्रगति वाला भारत’ एक दूसरे से मदद लेकर एक ऐसा यूटोपियन राज्य नहीं बना सकते जिसमें दोनों की खूबियाँ शामिल हों ?

देवसु के हितों की सुरक्षा करने वाली, यहाँ के लोगों और हर विकास पर बाज की नजर रखने वाली का नाम है सेठजी। तकनीकी विकासों से दूर देवसु अपने लोगों की आम समस्याओं को पुराने तरीके से सुलझाता है। देवसु को यह जड़ों से जुड़ा मगर प्रगतिशील व्यक्तित्व इसकी 38 वर्षीय मुखिया सेठजी से मिला है। निरंकुश ताकत और संवेदनशीलता का सटीक मिश्रण कड़ाई से देवसु पर नजर रखती हैं तो दूसरी तरफ एक माँ, एक सास और एक दादी होने का फर्ज भी उतनी ही ईमानदारी से निभाती हैं। उनकी आवाज देवसु के लिये आखिरी आदेश है। इस अनूठे गाँव की पृष्ठभूमि में सेठजी के बेटे बाजीराव और प्रगति की प्रेम कहानी पैदा होती है। बाजीराव ने आज तक अपने गाँव की सीमा के बाहर की दुनिया नहीं देखी और प्रगति दूसरी तरफ से आयी एक आधुनिक और निडर लड़की है जिसने कभी देवसु जैसी जगह नहीं देखी। परम्परागत सेठजी की परम्पराओं को मानने वाला बाजीराव किस तरह शहरी और विद्रोही प्रगति के प्यार में पड़ता है और आगे क्या होता है, यह जानने के लिये देखते रहिये सेठजी जीटीवी पर।

आॅफशोर प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस शो से प्रतिभाशाली अदाकार गुरदीप कोहली सेठजी की भूमिका से टेलिविजन की दुनिया में वापसी कर रही हैं। वह देवसु के रीजि रिवाजों और परम्पराओं की रक्षक हैं। लोग उनसे न्याय की उम्मीद रखते हैं क्योंकि गलती होने पर वह अपने परिवार को भी सजा देने से नहीं हिचकतीं। नये अभिनेता अविनाश कुमार सेठजी के युवा, भावुक और मासूम बेटे बाजीराव का किरदार निभा रहे हैं। वह शहरी लड़की प्रगति के प्यार में पड़ जाते हैं जिनका किरदार खूबसूरत रुमान अहमद निभा रही हैं।

Watch Rumman Ahmed talk about her character-

क्या होगा जब शहर की आधुनिक लड़की प्रगति मिलेगी गाँव के लड़के बाजी राव से ? क्या सेठजी मान लेंगी उनका रिश्ता ? उनकी जिंदगी में क्या बदलाव होंगे ?

देखिए सेठजी 17 अप्रैल से हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे सिर्फ जी टीवी पर!

2 COMMENTS

  1. Great beat ! I wish to apprentice while you amend your site, how could i subscribe for a blog web site? The account aided me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear idea

  2. you are really a good webmaster. The web site loading speed is incredible. It seems that you’re doing any unique trick. Moreover, The contents are masterwork. you’ve done a magnificent job on this topic!

Leave a Reply to Lucio Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.