चंण्डीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन्स ने “बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट” थीम पर ऑनलाइन इंटरस्कूल प्रतियोगिता कराई

0
1109


चंण्डीगढ़

30 अप्रैल 2021

दिव्या आज़ाद

चंण्डीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन्स ने “बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट” थीम पर ऑनलाइन इंटरस्कूल प्रतियोगिता कराई जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इंस्टीट्यूट ने यह आयोजन सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल, मोहाली के सहयोग से आयोजित किया। चण्डीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन्स के निदेशक सन्नी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों को उनकी क्षमता को उजागर करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आश्चर्यजनक परिणाम सामने आए। 150 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया व नवोन्मेष व नूतन विचारों के साथ सामने आए। इस प्रतियोगिता की ज्यूरी में ऐरोडायनामिक्स, आईआईटी बॉम्बे के प्रोफ़ेसर डॉ राजकुमार एस. पंत, बेस्ट ऐरोमॉडल एंड इंस्ट्रक्टर नागपुर से जुड़े डॉ राजेश एन जोशी तथा वायरलेस सेंसर टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञ जतिंदर पाल कुंद्रा जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के लोग शामिल थे।

सन्नी कुमार व सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री अंजलि शर्मा ने इस सारे आयोजन के लिए ज्यूरी सदस्यों व स्टाफ के सदस्यों सुश्री रपविता चौधरी व हरदीप सिंह का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल की यशिका सैनी, कक्षा सातवीं ने वैक्यूम क्लीनर बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि एसबी पाटिल पब्लिक स्कूल, पुणे की कक्षा आठवीं की छात्रा अपूर्वा किशोर जोशी को हायड्रोलिक वेट लिफ्टिंग मशीन के मॉडल के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इनके इलावा डीसी मॉडल स्कूल, पंचकूला की छठी क्लास की छात्रा मुस्कान को इलेक्ट्रिक लैंप के लिए तीसरा स्थान, सेंट जोसफ स्कूल सेक्टर-44 की आठवीं कक्षा की सान्वी सिंह को सेनिटाइजेशन के नए स्वास्थ्यजनक डिज़ाइनों के लिए चौथा स्थान एवं एस बी पाटिल पब्लिक स्कूल पुणे के नौंवी कक्षा के छात्र ऐमी को सोशल डिस्टेनसिंग टी-शर्ट के इजात के लिए पांचवां स्थान हासिल हुआ। 

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.