चंडीगढ़
3 जुलाई 2019
दिव्या आज़ाद
चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशिशंकर तिवारी ने कहा है कि कालोनी नंबर चार के तकरीबन तीन हजार लोगों जिनका सब कुछ कागजात फाइनल हो गया है जो कांग्रेस के राज में बनाए हुए मकानों का अभी तक चाबी नहीं दी गई सिर्फ चंडीगढ़ संपदा विभाग एवं हाईसिंग बोर्ड कालोनी निवासियों को भाजपा नेताओं के इशारे पर डरा रही है कि नौ जुलाई २०१९ को मकान खाली कर दो नहीं तो आपकी झुग्गी झोपड़ी तोड़ दी जाएगी। तिवारी ने कहा कि जब प्रशासन ने अभी तक कब्जा लेटर नहीं दिया है तो किस हालात में लोग मलोया जाकर मकानों में रहे। तिवारी ने चंडीगढ़ के प्रशासक श्री वीपी सिंह बदनौर से मांग की है कि जो चंडीगढ़ ईस्टेट ऑफिस द्वारा नौ जुलाई को कालोनी खाली करने का नोटिस लगाया जा रहा है उसको वापस लिया जाए और कालोनी निवासियों को कब्जा दिया जाए की वहां पर जाकर रहना शुरू करें। वहां बच्चों के नाम स्कूलों में लिखवाए, बिजली पानी आदि वहां इंस्टालमेंट करवाने में समय लगेगा। तिवारी ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों में वादा किया था कि 2019 तक के जिनका वोट कार्ड है उनको मकान देंगे और भाजपा अपना वादा पूरा करे। तिवारी ने कहा कि वहां की कालोनी वालों को बगैर मकान दिए कालोनी वालों के साथ किसी प्रकार की धक्का शाही की गई तो कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर चुप नहीं बैठेगी और कालोनीवालों को साथ लेकर संघर्ष का रास्ता अपनाएगी।