भारतीय किसान पार्टी की प्रत्याशी रमनीत का डड्डूमाजरा में स्वागत

0
2169

चंडीगढ़

7 मई 2019

दिव्या आज़ाद

भारतीय किसान पार्टी के टिकट पर लोकसभा की उम्मीदवार रमनीत आज यहां डड्डूमाजरा में लोगों से मिलीं। पिछले 14 वर्षों से एक सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय, रमनीत का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।

50 प्रतिशत दिव्यांग, रमनीत ने पंजाब यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और लंबे समय से वह प्राकृतिक आपदाओं और दुष्कर्म की शिकार महिलाओं की भलाई के लिए कार्य करती आयी हैं। एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली रमनीत को धनास, डड्डूमाजरा और आसपास के क्षेत्रों में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग उनसे जुड़ रहे हैं और उनकी बातों को ध्यान से सुन रहे हैं।

रमनीत ने कहा, ‘मैं लोगों से मिल रही हूं और उनकी चिंताओं को समझ रही हूं। हम चाहते हैं कि भविष्य के लिए ऐसी नीतियांं तैयार हों जो जनहित में उपयोगी हों। लोग सत्ताधारी दल से उकताए हुए हैं और असली मुद्दों से भटक जाते हैं। अनेक प्रत्याशी तो पुराने घोषणा पत्र को ही दोहरा रहे हैं। मैं चंडीगढ़ को एक सुनहरे युग की ओर ले जाने की इच्छा रखती हूं। ‘

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.