“अमृत कैंसर फाउंडेशन और एन जी ओ-द लास्ट बेंचर्स ने गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज की महिला स्टाफ़ और गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए लगाया कैंसर अवेयरनेस एंड डिटेक्शन कैम्प

0
1501
चंडीगढ़
7 नवंबर 2019
दिव्या आज़ाद
पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की सेलेब्रेशन के अंतर्गत, मिसेज सुमिता कोहली की देख रेख में,अमृत कैंसर फाउंडेशन और एन जी ओ द लास्ट बेंचर्स-हेल्पिंग द हेल्पलेस और सिख एजुकेशनल सोसाइटी के आपसी सहयोग से आज सेक्टर 26, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज में मैमोग्राफी और कैंसर डिटेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया।ये शिविर विशेष तौर पर गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फ़ॉर वीमेन, श्री गुरु गोबिंद सिंड सिंह कॉलेजिएट पब्लिक स्कूल की महिला स्टाफ और गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया था।इस अवसर पर पी जी आई के ऑन्कोलॉजी विभाग की पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर फ़िरोज़ा पटेल मुख्य अतिथि थी। जबकि गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल जसविंदर कौर और गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज की प्रिंसिपल सतविंदर कौर सहित श्री गुरु ग्रंथ सोसाइटी के पदाधिकारी रविंदर सिंह विशिष्ट अतिथि थे। इस शिविर में लगभग 35 से अधिक महिलाओं के मैमोग्राफी और 50 अन्य के डेकसा टेस्ट किये गए।इस मौके संस्था की महिला सदस्य शशि बाला, दिव्या सिंगला अनिता जिंदल, रितु, तारिक एयर रीटा भी मौजूद थी।
द लास्ट बेंचर्स की प्रेसिडेंट स्मिता कोहली ने बताया कि पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सेलिब्रेशन समारोह के अंतर्गत कई सारे कैंसर डिटेक्शन कैम्प आयोजित किये जा रहे है। उसी कड़ी में ही ये मैमोग्राफी और डेकसा जांच कैम्प का आयोजन किया गया है। इस जांच शिविर में  सेक्टर 32 गवर्नमेंट हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने संचालन किया। स्मिता कोहली ने आगे बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।स्मिता कोहली ने बताया कि जांच शिविर के दौरान लगभग 35 महिलाओं के मैमोग्राफी और 50 डेकसा टेस्ट किये गए।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.