Site icon WorldWisdomNews

भाजपा मकान देने के नाम पर गुमराह करना बंद करे : तिवारी

चंडीगढ़
12 मार्च 2018
दिव्या आज़ाद 
चंडीगढ़ कॉंग्रेस महामंत्री शशि शंकर तिवारी जारी प्रेस वक्तव्य मे कहा की चण्डीगढ़ मे भाजपा के सांसद श्रीमती किरण खेर व भाजपा सरकार चंडीगढ़ मे गरीब मजदूरों के साथ मकान देने के नाम पर भदा मजाक कर रही है ।
पहले तो लोगो से फॉर्म भरवाकर 100रुपए से 500रुपए तक लगवा दिया की चंडीगढ़ मे जिसके पास मकान नही है ।उनको मकान दिया जाएगा ।फिर उसके चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा करवा कर सिर्फ 1,27,997 मे से सिर्फ 444 लोग योग्य पाए जाने का समाचार अखबारों मे प्रकाशित करवा दिया ।फिर उसके बाद दुबारा गुमराह करके और केंद्रीय आवास एवम शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह के तरफ़ से आदेश करा के दोबारा सर्वे करवाने के आदेश करवा के लोगो को गुमराह कर रहे है ।जो आज के समय मे गरीब मज़दूर अपनी मज़दूरी छोड़ कर फिर फॉर्म जमा करने मे लगे है ।इन आवेदकों को मकान मिलेगा या नही , ये भाजपा का सिर्फ 2019 के सांसद के इलेक्शन का ड्रामा ही साबित होगा ।
तिवारी ने कहा की 1,27,997 मकान का जो सपना भाजपा सरकार दिखा रही है ये सिर्फ चुनाव 2019 का फायदा लेने का है ।जबकि 5000 फ्लैेट कॉंग्रेस के राज के समय का मलौया मे  बनकर बिल्कुल तैेयार है जो प्रधानमंत्री के आने का बहाना  बनाकर नही दे रहे है तो 1,27,997 आवेदकों को क्या देंगे ।
तिवारी ने कहा की भाजपा झूठ बोलना बंद करे व इस मुद्दे पर आकर सच्चाई के ऊपर खुल के चर्चा करे ।और जो 2014-2015 मे जिन लोगो ने आवेदन किया था ।उन्ही आवेदनों पर सबको मकान दिया  जाए ।ना की दुबारा लोगो को आवेदन कराया जाए ।