Site icon WorldWisdomNews

सस्ती लोकप्रियता के लिए जनता को भ्रमित करने का काम करते हैं भाजपा नेता : युवा कांग्रेस

World Wisdom News

चंडीगढ़

17 अक्टूबर 2021

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 12 अक्टूबर को जारी आदेश पटाखों की बिक्री और फोड़ने के प्रतिबंध पर जनता को अपनी आदत अनुसार भर्मित करते हुए चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने शहरवासियों को अश्वासन दिया था कि वह एडवाइजर से मुलाकात कर आए हैं। शहरवासी दशहरा के दौरान पटाखों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पर भाजपा नेताओं पर विश्वास करना जनता को महंगा पड़ गया जब चंडीगढ़ पुलिस ने धारा 188 एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 9 मामले दर्ज किए सभी मामले डीसी के आदेशों की अवहेलना करते हुए पटाखे छोड़ने पर दर्ज किए गए हैं।
 

इस पर युवा नेता सुनील यादव और चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के महासचिव विनायक बंगीआ ने भाजपा नेताओ को आड़े हाथ लेते हुए पूछा की सत्ता में होते हुए भी ऐसे गैरजिम्मेदार बयान जारी क्यू किए जा रहे है सस्ती लोकप्रियता के लिए भाजपा नेताओं द्वारा इस बात का जम कर प्रचार किया गया कि उनके पास भी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के ऑर्डर की कॉपी हैं और उसमें कही भी नही लिखा गया कि पटाखें न बेचे जाएं और न फोड़े जाएं। भाजपा नेताओं द्वारा प्रशासनिक आदेशो की अवेहलना करने के लिए रामलीला कमेटियों को प्रोहसाहित किया गया डीसी के आदेश का पालन कराने के लिए शहर के तीनों एसडीएम की तैनाती की गई थी लेकिन इक्का-दुक्का जगहों को छोड़कर हर जगह प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई गईं है।