गौड़ीय मठ के संस्थापक माधव गोस्वामी जी का जन्म महोत्सव मनाया

0
1279

चण्डीगढ़

15 नवंबर 2021

दिव्या आज़ाद

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20, चण्डीगढ़ में मठ के संस्थापक पूज्य पाद त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति दायित्व माधव गोस्वामी जी महाराज जी का 117वां जन्म महोत्सव मठ के प्रबंधक पूज्य पाद श्री वामन जी महाराज जी के सानिध्य में  धूमधाम विधिपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 1 माह से चल रहा कार्तिक मास का आज उत्थान एकादशी में समापन के साथ मठ के संस्थापक पूज्य पाद श्री माधव गोस्वामी जी  महाराज के जन्म आविर्भाव तिथि के उपलक्ष पर प्रात:काल मंगला आरती के पश्चात भक्त जनों ने प्रभात फेरी निकालकर हरि नाम संकीर्तन नृत्य गान किया मठ के सैकड़ों भक्तजनों ने अपने संस्थापक मटके जन्म दिवस की खुशी में नृत्य गान कर झूम कर हरि नाम संकीर्तन कर खुशी  जाहिर की।

स्वामी बामण महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से लगभग 116 वर्ष पहले माधव महाराज जी का जन्म अविभाजित भारत के कांचन पाड़ा (बंगला देश) में हुआ था। उन्होंने भक्ति सिद्धांत प्रभुपाद जी से हरि नाम दीक्षा लेकर शुद्ध कृष्ण भक्ति का प्रचार उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम भारत में भक्ति केंद्र गोरिया मठों की स्थापना कर भक्ति रूपी झंडा फहराया, आज से लगभग 51वर्ष पहले उन्होंने चंडीगढ़ गौड़ीय मठ की स्थापना की थी। आज मठ के संपर्क में लाखों लोग आकर शुद्ध कृष्णा भक्ति हरि नाम संकीर्तन का आनंद ले रहे हैं व चैतन्य गोरिया मठ का प्रचार-प्रसार भारत के अतिरिक्त विदेशों में रशिया, यूक्रेन, अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड में भी भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी द्वारा प्रदत हरि नाम संकीर्तन की आवाज गूंज रही है।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.