चंडीगढ़
3 जुलाई 2017
दिव्या आज़ाद 
सोमवार को टैगोर थिएटर में संस्कार भारती चंडीगढ़ द्वारा प्रथम भरत मुनि नाट्य महोत्सव आरम्भ हुआ।महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आये पंजाब के राज्यपाल महामहिम श्री बी पी बदनोर ने किया ।विशेष अतिथि के रूप में चंडीगढ़ के गृह सचिव श्री अनुराग अग्रवाल उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलन एवम ध्येय गीत के बाद नाटक ‘वो हिंदुस्तान’ आरम्भ हुआ। ध्वनि एवम प्रकाश के माध्यम से ये नाटक गुलाम भारत को आज़ाद करवाने के लिए ऊना जीवन न्योछावर करने वालों महान देशभक्तों पर आधारित था।लेखक नाटक को आज के परिपेक्ष्य से जोड़ता है। नाटक का आरंभ रेडियो पर समाचार सुनते हुए एक अध्यापक से होता है जो दिल्ली में छात्रों द्वारा देशद्रोह के नारे सुनकर बहुत आहत हो जाता है और सोचता है कि वो युवा भी थे जिन्होंने अपने जीवन की आहुति देकर देश को स्वतंत्र करवाया। जब आज का युवा स्वतंत्रता की सब सुख सुविधाओं का लाभ लेते हुए भी देशद्रोह के नारे लगा रहा है।भारत के जनमानस को मारने वाले आतंकवादियों को ज़िंदाबाद कह रहे हैं।नाटक जलियांवाला बाग की घटना से आरंभ होता है और चंद्रशेखर,भगतसिंह,राजगुरु और सुखदेव आदि के संघर्ष को दर्शाता है।नाटक ये दर्शाता है कि देश के लिए लड़ना और देश से लड़ना ,दोनों में बहुत अंतर होता है। इस नाटक के लेखक श्री हीरा सिंह और निर्देशक श्री मुकेश शर्मा थे। ये नाटक संवाद थिएटर की प्रस्तुति थी।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.