Site icon WorldWisdomNews

बजट में सबसे ज्यादा फयादा देश के व्यापारी वर्ग को पहुंचाने की सफल कोशिश: अवि भसीन

चण्डीगढ़

7 जुलाई 2019

दिव्या आज़ाद

भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनने के बाद मोदी सरकार द्वारा पहला आम बजट जो पहला बजट पेश किया है वह पूरी तरह से मध्यवर्गीय लोगों को राहत प्रदान करेगा। देश की महिलाओं और किसानों का बजट में खास ध्यान रखा गया है। बजट में सबसे ज्यादा फयादा देश के व्यापारी वर्ग को पहुंचाने की सफल कोशिश की गई है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने का। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्तमंत्री निमर्ला सीतारमन को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि यह बजट बहुत ही ऐतिहासिक बजट है। यह बजट सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य है और नये भारत की नींव साबित होगा। इस बजट से निश्चित तौर पर मध्यम वर्ग की प्रगति होगी।

अवि भसीन ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारियों की चिंता की है। हर घर तक बिजली व पानी पहुंचाने की घोषणा करना एक महत्वपूर्ण कदम है, देश के तीन करोड़ छोटे व्यापारियों को पेंशन का प्रावधान, छोटे व मझोले व्यापारियों का एक घंटे के अंदर-अंदर लोग देने की व्यवस्था, मुद्रा स्कीम के तहत महिलाओं को एक लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाना जैसी योजनाओं को शुरू करना। देश को एक नई दिशा देंगे। एमएसएमई के लिए 350 करोड़ रूपये का प्रावधान बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीब मजदूर, किसान व व्यापारियों सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। ऐसे बहुमुखी विकास वाले बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र हैं। सभी आम लोगों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है इससे अच्छा बजट नहीं हो सकता।