चंडीगढ़
22 अक्टूबर 2023
दिव्या आज़ाद
श्री आदियोगी रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब रामदरबार चण्डीगढ़ की ओर से भगवान श्री राम जी की रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर हरिन्द्र टिंटू, मालिक लोटस आइस क्रीम, चंडीगढ़ व थाना प्रभारी सेक्टर 31 रामरतन शर्मा मुख्य अतिथि रहे साथ में चौकी प्रभारी रनदीप सिंह, अजय, वेंकट, राधेश्याम लकवाल, रोशन लकवाल मौजूद रहे। श्री आदियोगी रामलीला के प्रधान रमन गुप्ता व चेयरपर्सन नेहा मुसावत ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। थाना प्रभारी राम रतन ने कहा कि रामलीला में सभी कलाकार अद्भुत व सुंदर मंचन कर रहे हैं तथा रामलीला के निदेशक अरूण व सभी सदस्यों व कलाकारों को बधाई दी।