“प्रियंका तुम आगे बढ़ों-हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगते हुए जुलूस निकाला व मिठाइयां बांटीं

0
1987

चण्डीगढ़

24 जनवरी 2019

दिव्या आज़ाद

प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरने से पर आज आल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सेक्टर 18 मार्किट में सोसायटी के अध्यक्ष राज नागपाल की अगुवाई में ढोल नगाड़ों के बीच जलूस निकालते हुए जोश में भर कर “प्रियंका तुम आगे बढ़ों-हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे लगाए व मिठाइयां बांटीं। सभी ने कांग्रेस के झंडे व प्रियंका के फोटो लगे बैनर उठाए हुए थे। इस दौरान आग वाले गुब्बारे भी छोड़े गए।

राज नागपाल ने कहा कि प्रियंका का राजनीति में उतरना देश के भविष्य के लिए बेहद शुभ है व इससे कांग्रेसियों की असरे से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार के कुशासन की राहुल व प्रियंका की अगुवाई में उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस दौरान मौजूद मुख्य लोगों में बलराज राजा, मास्टर बलजीत सिंह, अशोक वालिया, दलविंदर पाल, रामधारी शर्मा, तेजेंदर सिंह बसन, गोल्डी, राकेश, दिनेश कुमार, दीपक, राहुल कनौजिया, सोनू, रचित नागपाल, सुबोध बिंदल, मोहम्मद आमिर, सन्नी, राजा मद्रासी, राम मेहर, महेश कुमार, अशोक कुमार, दविंदर कुमार व विनीत महाजन शामिल थे।

LEAVE A REPLY