Site icon WorldWisdomNews

सेक्टर 20 के राजकीय स्कूल की छात्रा की मदद को आगे आई संस्था आचार्यकुल

चण्डीगढ़

7 जून 2022

दिव्या आज़ाद

संस्था आचार्यकुल, चण्डीगढ़ भारत रत्न संत विनोबा भावे के आदर्शों पर पिछले 35 सालों से काम करती आ रही है जिसके तहत गरीब बच्चों को पढ़ने, कम्प्यूटर सिखाने और उनकी शादियों आदि में मदद करना एवं समय-समय पर और भी जरूरत के मुताबिक मदद की जाती है। अब संस्था ने उन बच्चों को भी अपनाना शुरू किया है जो पढ़ाई और खेलकूद मे भी अच्छे हैं पर किसी कारण आगे नही जा पाते। इसी कड़ी में सैक्टर 20 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स  माडल सीनियर सैकंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा का सारा पढ़ाई का और योगा प्रशिक्षण का खर्च आचार्य कुल संस्था जब तक उठाएगी जब तक तक वो अपने अपनी आजीविका चलने में सक्षम नहीं हो जाती। आज आचार्य कुल के अध्यक्ष केके शारद व सचिव तेजिंदर सिंह ने छात्रा अंकिता को पुस्तकें व योगा किट भेंट कीं। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल बीना रानी, सुनिता चावला, गुरमीत कौर, पूजा मित्तल और शस्त्री राजेंद्र भी मौजूद रहे। शारदा ने और भी इस तरह के बच्चों की मदद करने का भरोसा दिया।