अभिनय रंग मंच का अभियान जे.एस.एल. थिएटर ऑन बाइक्स 17 शहरों का सफ़र करके चंडीगढ़ पहुंचा

0
2260

चंडीगढ़

26 नवंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

अभिनय रंगमंच का अनूठा अभियान जेएसएल थिएटर ऑन बाइक्स अपना 17 शहरों का सफर पूरा करके चंडीगढ़ पहुंचा | अभिनय रंग मंच हरियाणा के सबसे सक्रिय नाट्य दल में से एक है और लगातार रंगमंच और कला के क्षेत्र में कार्य करता रहता है | पिछले वर्ष अभिनय रंग मंच ने हरियाणा के सबसे बड़े 21 दिवसीय रंग आँगन नाट्य उत्सव का आयोजन भी हिसार में किया था जिसमे हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की थी | इस बार ये दल प्रधानमंत्री की योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश लेकर 6500 किलोमीटर का सफ़र कर भारत के 6 राज्यों के 20 से ज्यादा शहरों और अनेक गाँवों में यात्रा कर रहा है | रंगमंच , पुतुल कला, गायन और जादू कला लेकर यह दल गाँव गाँव शहर शहर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश दे रहा है | रंगमंच में इस तरह का प्रयोग विश्व में पहली बार हो रहा है |  अभिनय रंग मंच के इस अभियान को जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड सहयोग  कर रहा है| अभिनय रंग मंच के  इस अभियान को जे.एस.एल की दीपिका जिंदल और राजीव  विलियम्स का सहयोग प्राप्त है | इस अभियान के तहत अभिनय रंग मंच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अच्छे बुरे स्पर्श के ऊपर गांव, शहर और स्कूलों में  शो कर रहा है |  दल के निर्देशक और संगीत नाटक अकादमी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित मनीष जोशी का कहना है कि अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानना बच्चों के लिए बेहद आवश्यक है ताकि वह समझ पाने में समर्थ हो सके कि उनके साथ रहने वाले उनके लिए ठीक है या नहीं और वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें| बेटी बचाओ के साथ-साथ लड़की की शादी 18 की उम्र से पहले ना करने और उसे उच्च शिक्षा देने का भी संदेश यह दल दे रहा है |  अब तक यह दल 30 से ज्यादा स्कूलों में यह संदेश पहुंचा चुका है | अभिनय रंगमंच का प्रयास है कि यह कला उन क्षेत्रों तक पहुंचाया जाए जहां लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं है | इस अभियान के तहत अभिनय रंग मंच उन प्रतिभाशाली महिलाओं को भी सम्मानित कर रहा है जो अच्छा गाती हैं या अच्छी कलाकार है लेकिन उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाया| ताकि इससे उनमें एक आत्मविश्वास पैदा हो और वह कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अग्रसर हो |  इस कड़ी में अभिनय रंग मंच अभी तक हिसार, दिल्ली, गुडगांव, फरीदाबाद, चंडीगढ़, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, देहरादून, मसूरी, सहारनपुर, रुड़की और उनके आस-पास के गांव में सफर कर चुका है |  इस सफर के बाद यह दल आज चंडीगढ़ पहुंचा और कल हिमाचल के लिए रवाना होगा | इस सफ़र में चल रहे राजेश कुमार का कहना है कि इस अभियान को लोगों ने बहुत पसंद किया है और बहुत ही प्यार दिया है और और इस अभियान को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया शानदार रही और लोगों द्वारा पसंद किया जाना ही पूरी टीम का हौसला बढ़ाता है और आगे बढ़ने के लिए एक आत्मविश्वास और हौसला देता है|   दल के  ही अभिनेता कबीर दहिया का कहना है कि बहुत सारी मुश्किलों के बावजूद और अच्छे बुरे रास्ते से गुजरते हुए भी ये दल आगे बढ़ता रहा और आगे भी अपना सफर जारी रखेगा |  इस अभियान में मनीष जोशी, राजेश कुमार, कबीर दहिया, समुंदर, तेजेंदर, आलोक दत्त, बृजमोहन भारद्वाज और मनदीप सफर कर रहे हैं | कल ये दल हिमाचल के शिमला में नाटक करेगा और उसके बाद हिमाचल के मंडी, कुल्लू, मनाली शहरों में सफर करेगा|   इस इस अभियान को लोगों ने बहुत सराहा है और खूब प्यार दिया है| इस अभियान को रंगमंच की दुनिया में क्रांति के रूप में देखा जा सकता है|

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.