श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में 47वें धर्म सम्मेलन का आयोजन

0
2520
Photo By Vinay Kumar

चंडीगढ़
30 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद

सेक्टर-20 स्थित गौड़ीय मठ में 47वें धर्म सम्मेलन एवं राम नवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 31 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा जिसमें विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मठ में भगवत् कथाओं पर आधारित छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियां लगभग 2 माह से की जा रही हैं। इसके लिए रूबी गुप्ता, गिता, रेनू, मोहित अपनी कला निर्देशन से बच्चों को दिनरात नाट्य रूप में प्रस्तुति के लिए तैयारी कर रहे हैं। समाज के वरिष्ठ व्यक्ति जैसे चण्डीगढ़ महापौर आशा जसवाल, हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सचिव ओ.एस.डी.जगदीश कौशल, डिप्टी कमिशनर अजीत बालाजी, भाजपा प्रधान संजय टंडन, भाजपा नेता गिरधारीलाल जिंदल, पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल, पूर्व सांसद व एडिशनल सोलिसिटर जनरल आफ इंडिया सत्यपाल जैन, हरियाणा शिक्षामंत्री प्रो. रामविलास शर्मा व अन्य गणमान्य लोग इस सभा में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं।

Watch Press Conference held in Matth Mandir-https://youtu.be/AEp9lXjn_bs

मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह धर्म सम्मेलन 1971 से आयोजित होता आ रहा है। 47वें धर्म सम्मेलन में कई राज्योंजैसे कोलकाता, मायापुर, जगन्नाथपुरी, वृन्दावन से संत महात्मा व मठ के अखिल भारतीय सचिव आचार्य महाराज पधार रहे हैं। इससम्मेलन का प्रारंभ मठ के बच्चों द्वारा धार्मिक कथाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 5अप्रैल तक प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक विषयों पर चर्चा/विवेचना का आयोजन किया जाएगा। 31 मार्च को धार्मिक प्रशनोत्रि प्रतियौगीता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 14 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। 3 अप्रैल को 10 बजे से 2 बजे तक धार्मिकड्राइंग कॉम्पिटीशन आयोजित होगा जिसमें सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र और अवार्ड दिए जाएंगे। अंतिम दिन 6 अप्रैल को विशाल रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री चैतन्य महाप्रभु, श्री राधामाधव व ठाकुर जी को सुशोभित किया  जाएगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.