चंडीगढ़
30 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद
सेक्टर-20 स्थित गौड़ीय मठ में
Watch Press Conference held in Matth Mandir-https://youtu.be/AEp9lXjn_bs
मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह धर्म सम्मेलन 1971 से आयोजित होता आ रहा है। 47वें धर्म सम्मेलन में कई राज्योंजैसे कोलकाता, मायापुर, जगन्नाथपुरी, वृन्दावन से संत महात्मा व मठ के अखिल भारतीय सचिव आचार्य महाराज पधार रहे हैं। इससम्मेलन का प्रारंभ मठ के बच्चों द्वारा धार्मिक कथाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 5अप्रैल तक प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक विषयों पर चर्चा/विवेचना का आयोजन किया जाएगा। 31 मार्च को धार्मिक प्रशनोत्रि प्रतियौगीता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 14 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। 3 अप्रैल को 10 बजे से 2 बजे तक धार्मिकड्राइंग कॉम्पिटीशन आयोजित होगा जिसमें सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र और अवार्ड दिए जाएंगे। अंतिम दिन 6 अप्रैल को विशाल रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री चैतन्य महाप्रभु, श्री राधामाधव व ठाकुर जी को सुशोभित किया जाएगा।