चंडीगढ़
21 जून 2020
दिव्या आज़ाद
ब्रह्मलीन श्री सतगुरू देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 33वीं पुन्यबरसी समारोह के उपलक्ष्य में सेक्टर 23 स्थित श्री महावीर मंदिर मुनि सभा में सभा के प्रधान दलीप चंद गुप्ता व सांस्कृतिक सचिव पं दीप भारद्वाज के नेतृत्व में विधि विधान के साथ भव्य हवन का आयोजन किया गया।
समारोह की शुरूआत में सभा द्वारा आमंत्रित 108 स्वामी पंञ्चानंद गिरि जी महाराज, स्वामी योगेश्वर नंद जी महाराज, स्वामी शिव गिरि जी महाराज को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया तद्पश्चात उन्हें वस्त्र, दक्षिणा, फल इत्यादि विधि विधान के साथ दिया गया। इस दौरान उनके साथ सभा के प्रधान दलीप चंद गुप्ता, उपप्रधान ओपी पाहवा, सांस्कृतिक सचिव पं. दीप भारद्वाज, महासचिव एसआर कश्यप, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता व एनएस चौहान भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभा द्वारा मुनि जी की 33वीं पुन्य बरसी पर सेक्टर 23 स्थित मदर टैरिसा होम तथा सेक्टर 47 स्थित कुष्ठरोग आश्रम में रोगियों के लिए अनाज व खाद्यय साम्रगी जिसमें फल, चावल, आटा, चीनी, दाल, नमक, देसी घी, सूजी व नकद राशि शामिल थी, सभा सदस्यों द्वारा दान की गई।
इस अवसर पर सभा के प्रधान दलीप चंद गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ब्रह्मलीन श्री सतगुरू देव श्री श्री 108 श्री मुनि गौरवानंद गिरि जी महाराज की 33वीं पुन्य बरसी समारोह के उपलक्ष्य में 7 दिनों का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से साधु, संत, महात्मा आते थे। लेकिन इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी के चलते  मुनि जी की बरसी पर भव्य हवन का आयोजन किया गया है और जरूरतमंद लोगों व समाज को दान दिया गया। उन्होंने बताया कि दान करने से पूर्व चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया गया है जिसमें सोशल डिस्टेंस, फेस मास्क इत्यादि का विशेष ध्यान रखा गया है। दलीप चंद गुप्ता ने कहा कि यदि कोरोना महामारी समाप्त हो जाती है तो अगले वर्ष आयोजन बीते वर्ष की भांति किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.