22 एनएसएस वॉलंटीयर्स को नेशनल सोशल आइकन अवॉर्ड्स 2022 प्रदान किए

0
630

चण्डीगढ़

6 सितंबर 2022

दिव्या आज़ाद

यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन (अ यूनिट ऑफ एनएसएस एलुमनी) द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ स्थित यूसोल ऑडिटोरियम में पहला स्थापना दिवस व अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर कैप्टन राम चंदर यादव (1962 रेजांग ला युद्ध के नायक) और विशेष मेहमान के तौर पर मनीष यादव (इंटरनेशनल रेसलर) और टीपू यादव (महिला खिलाड़ी) ने शिरकत की। इस मौके पर मेजर जनरल जी डी बख्शी (एस एम, वी एस एम) द्वारा अपना संदेश भेजा गया जोकि ऑडिटोरियम की स्क्रीन पर चलाया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया तथा उनका धन्यवाद किया गया। इस समारोह में 22 वॉलंटियर को नेशनल सोशल आइकन अवॉर्ड्स 2022 प्रदान किए गए तथा नए चुने वॉलंटियर – तीन राजस्थान से, तीन हरियाणा से, दो पंजाब से, एक चंडीगढ़ से और एक हिमाचल प्रदेश से, को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस दौरान प्रियंका (राजस्थान) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया जोकि एनजीओ यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के जरिए पिछले एक वर्ष से औरतों को सेनेटरी पैड बांट रही है। इस मौके पर मुख्य मेहमान ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि वे उनके साथ हमेशा खड़े हैं। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ के राज्यों के नृत्य पेश किए गए। इस मौके पर फाउंडेशन के फाउंडर योगेश चौधरी, को-फाउंडर अमित कुमार शर्मा ने आए हुए मेहमानों का पहुंचने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर डॉ. रिचा शर्मा एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर, प्रो नीरू चेयरपर्सन यूसोल तथा विभाग के छात्र उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.