साहू चौपाल चंडीगढ़ की मासिक बैठक मैं 105 परिवारों के फॉर्म भरे-सुनील गुप्ता

0
1444

चंडीगढ़

11 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

बुधवार साहू चौपाल चंडीगढ़ कार्यालय हाउस नंबर 1546 स्माल फ्लैट धनास में साहू चौपाल चंडीगढ़ के की बैठक हुई बैठक में मंथली मीटिंग और मासिक सदस्यता  शुल्क के विषय में फैसला लिया गया  मंथली मीटिंग माह के आखिरी रविवार को करने का निश्चय किया गया मीटिंग में उपस्थित साहू चौपाल चंडीगढ़ के संरक्षक के संरक्षक श्री सुनील गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन कुमार साहू जी राष्ट्रीय सचिव श्री बसंत लाल गुप्ता गुप्ता जी प्रदेश महासचिव देवी प्रसाद साहू जी   उपाध्यक्ष श्री चुन्नीलाल गुप्ता जी  कार्यालय सचिव श्री धीरज गुप्ता जी   उपस्थित रहे  सभी पदाधिकारियों ने साहू चौपाल चंडीगढ़ को और मजबूत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वह जनगणना फॉर्म भरने  का वादा कियासाथ ही अगली बैठक ग्राम दरिया में दिनांक 16 फरवरी को चंडीगढ़ स्वीट्स द्वारा आयोजित सरस्वती पूजन समारोह में करने की योजना बनाई

LEAVE A REPLY