Site icon WorldWisdomNews

जरूरतमंद को बाँटे लगभग 1000 फ़ूड पैकेट्स और खाना

चंडीगढ़
11 अप्रैल 2020
दिव्या आज़ाद
वैश्विक  महामारी कोविड 19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए गुरु का लंगर आई हॉस्पिटल चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी एच एस सभरवाल के नेतृत्व में जरूरतमंद दिहाड़ीदार मजदूरों को प्रतिदिन लंगर बांटा जा रहा है।इसके लिए कई टीम का गठन किया गया है, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर लंगर बांट रही है।इनमें से एक टीम की तरफ से यहाँ संजय कॉलोनी और कॉलोनी नंबर 04 में लंगर बांटा गया।
वहीं एच एस सभरवाल के दिशा निर्देशानुसार गठित दूसरी टीम समाजसेवी रविंदर सिंह की देखरेख में संजीब अग्रवाल व अन्य ने मौली जागरा के नजदीक फारेस्ट एरिया में बनी 02 कच्ची झुग्गी झोंपड़ी, सेक्टर 26 ट्रांसपोर्ट एरिया में फंसे ट्रक ड्राइवर- क्लीनर, रामदरबार, बुड़ैल, धनास इत्यादि में लगभग 1000 फ़ूड पैकेट्स बाँटे।