चण्डीगढ़

25 जनवरी 2021

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के वार्षिक चुनाव में रेल इंजन पैनल ने पिछले तीन बार से लगातार जीत हासिल करती आ रही शेर पार्टी को करारी शिकस्त दी। रेल इंजन पार्टी को चार साल बाद जीत प्राप्त हुई है। रेल इंजन के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतरे सीटीयू वर्कर्स यूनियन ( सांझा मोर्चा ) ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए शेर के चुनाव चिन्ह वाली चण्डीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन को 684 मतों से हराया।निर्वाचन अधिकारी कृष्ण लाल मलिक ने चुनाव नतीजों की जानकारी देते हुए बताया कि 2504 कुल वैध मतों में से रेल इंजन को 1531 वोट पड़े जबकि शेर निशान के पक्ष में 847 वोट गिरे। मशाल पार्टी यानी सीटीयू डेमोक्रेटिक यूनियन को सिर्फ 126  वोटों से ही संतोष करना पड़ा। साँझा मोर्चा की तरफ से स. धरमिंदर सिंह राही प्रधान पद के लिए चुने गए हैं जबकि स. सतिंदर सिंह महासचिव, स. चरणजीत सिंह ढींडसा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व तेजबीर सिंह वित्त सचिव निर्वाचित हुए हैं।


उल्लेखनीय हैकि इस बार रेल इंजन पार्टी के जीतने की पक्की उम्मीद थी। आल कॉन्ट्रेक्चल कर्मचारी संघ (यू.टी.) चंडीगढ़ ने सीटीयू वर्कर्स यूनियन ने भी रेल इंजन पैनल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए  विजयी बनाने की अपील की थी। जीत के बाद स. धरमिंदर सिंह राही ने बताया कि सीटीयू के निजीकरण व आउटसोर्सिंग के खिलाफ तथा कर्मियों के हक़ के लिए वे पूरी ताकत से डट कर काम करेंगे।    

LEAVE A REPLY

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.